---Advertisement---

तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के 4 मजदूर फंसे, श्रमिकों के घर पहुंचा प्रशासन

On: February 23, 2025 6:04 PM
---Advertisement---

तेलंगाना: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन एसएलबीसी टनल का एक हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें आठ मजदूर सुरंग में फंस गए. इनमें चार मजदूर झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं। इनमें संतोष साहू (तिर्रा गांव, गुमला), अनुज साहू (खंभिया कुंबा टोली, घाघरा), जगता खेस (कोबी टोली, रायडीह) और संदीप साहू (उम्दा नकटी टोली, पालकोट) शामिल हैं। परिजन अपने प्रियजनों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और सरकार से जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने की मांग कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सरकार से संपर्क कर श्रमिकों की सुरक्षित रेस्क्यू की अपील की है।

हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रमिकों के परिवार तक जिला प्रशासन पहुंचा। श्रमिकों के सत्यापन के दौरान परिजनों ने बताया कि सभी श्रमिक 3-4 वर्षों से तेलंगाना में काम कर रहे हैं। वे वर्ष में एक बार अपने गांव आते थे। मुख्यमंत्री को बताया गया है कि हादसे की खबर से परिजन अत्यंत चिंतित हैं। अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

यह हादसा 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में हुआ, जब श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि इस टनल में गुमला के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुल आठ मजदूर फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर तैनात है और श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now