---Advertisement---

अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन की सख्ती, मझिआंव व गढ़वा के 12 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

On: August 11, 2025 8:54 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा: अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने अवैध बालू उठाव को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए मझिआंव और गढ़वा सदर प्रखंड के 12 लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की है।

एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से फिलहाल सभी नदी घाटों से बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध है। साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत नदी घाटों के आसपास बालू उठाव, परिवहन और भंडारण पर विशेष निषेधाज्ञा लागू है।

इसके बावजूद लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग संगठित रूप से अवैध बालू उठाव कर रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका है। इसी के तहत गढ़वा प्रखंड के 8 और मझिआंव प्रखंड के 4 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

कार्रवाई की जद में आए लोगों में अखिलेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, सरवन तिवारी, बुधन बिंद, आनंद सिंह, तोफो खान, सुनील यादव, नूर आलम, नागेंद्र यादव, बबलू मेहता, विक्रमा यादव और प्रयाग चौधरी शामिल हैं। सभी को कारण पृच्छा के साथ एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि दो दिन पहले भी गढ़वा प्रखंड के 11 लोगों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। जल्द ही अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंडों में भी ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान एनजीटी के आदेशों के अनुपालन और अवैध खनन रोकने के लिए जारी रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now