---Advertisement---

जमशेदपुर: लोयोला के छात्र ऋत्विक को यूपीएससी में 115वीं रैंक मिलने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने दी बधाई

On: April 22, 2025 2:26 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: लोयोला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र और स्पर्धा प्रकाशन की प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ने मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वीं रैंक हासिल कर जमशेदपुर सहित पूरे  झारखंड को गौरवान्वित किया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने विशेष रूप से बधाई दिया।सुधीर कुमार पप्पू ने कहा अब वे आईएएस बनकर देश को अपनी सेवा देंगे।ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल से करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक किया था और वे दिल्ली से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।


अभी आईपीएस की ट्रेनिंग में हैं ऋत्विक

इससे पूर्व ऋत्विक का चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 के द्वारा आईपीएस के लिए हो चुका था और वे फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी,हैदराबाद में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं।विदित हो कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं।

ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकों सहित अपनी माँ प्रियंका वर्मा तथा अपने पिता और पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार के मार्गदर्शन को दिया है।ध्यातव्य हो की ऋत्विक के छोटे भाई वेदान्त मेहता ने भी यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 29 वाँ रैंक पाया था और वे वर्तमान में सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला कैंट में पदस्थापित हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कोवाली:अपहृत चार माह का मासूम 14 घंटे में सकुशल बरामद,महिला गिरफ्तार

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए कांग्रेसियों ने पंचायतों में चौपाल की आयोजित

जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने अपने कलाकारों के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

पतंजलि योग समिति एवं समीक्षा फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस मनी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में छह मासिक वॉलंटरी ब्लड डोनर्स मास्टर मोटीवेटर डिप्लोमा कोर्स के 12 वें बैच का उद्घाटन

जमशेदपुर: मकर संक्रांति और टुसू के मौके पर 14 और 15 जनवरी को शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव