---Advertisement---

तार कंपनी के डीजीएम की पत्नी से लूट,हवाई फायरिंग, सीसीटीवी

On: July 2, 2024 11:05 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत आईएसडब्ल्यूपी के पास नया रोड स्थित डीजीएम मुकेश कुमार के घर में पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने पत्नी के घर के अंदर घुसते ही हथियार की नोक पर ₹10000 और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते धमकाने के लिए हवाई फायरिंग भी कर डाली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मुकेश और उनकी पत्नी को पुलिस ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फूटेज भी दिखाया, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।

बताया जाता है कि मुकेश की पत्नी अपने बेटे के साथ बाहर गई थी। रात 11.30 बजे वे लोग वापस लौटे।गेट खोलकर जैसे ही घर के अंदर घुसे. वैसे ही पीछे से चार की संख्या में बदमाश भी घर में घुस गए। उनमें से एक ने हथियार निकाला और रुपयों की मांग करने लगे। 10 हजार नकद देने के बाद एक बदमाश की नजर सोने की चेन पर गई। उसने मुकेश की पत्नी को आंटी कहते हुए चेन मांगी। मुकेश की पत्नी ने गले से सोने की चेन निकालकर बदमाश को दे दी।इसके बाद सभी बदमाश घर से निकल गए. जाते-जाते हवाई फायरिंग की।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now