ख़बर को शेयर करें।

इस्लामाबाद: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने 20 सालों बाद पहली बार भाषण दिया है। भाषण में मसूद ने भारत और इजरायल के प्रधानमंत्रियों के खिलाफ जमकर जहर उगला और दोनों देशों के खिलाफ नए सिरे से जिहादी अभियान चलाने की कसम खाई है। जैश-ए-मोहम्मद अपनी बातों को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म चलाता है, जिस पर मसूद का यह वीडियो शेयर किया गया है।

आतंकी मसूद अजहर ने अपने भाषण के दौरान कहा, ”अल्लाह और जिहाद के वचन पर विश्वास न करने वाले भयभीत शासकों ने हमें कश्मीर, फिलिस्तीन और अन्य मुस्लिम भूमि पर हार की ओर धकेला है। कुछ भी नहीं बदल सकता है और अमेरिका दुनिया पर राज करेगा।” आतंकी ने भारतीय पीएम मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर जहर उगलते हुए कहा, ”मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है। मुझे बताओ, क्या 300 लोग भी नहीं हैं जो मेरी बाबरी मस्जिद को वापस पाने के लिए लड़ सकें?” भारत को धमकी देते हुए आतंकी मसूद ने आगे कहा कि हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि सभी टेलीविजन एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आए हैं।

मसूद अजहर के इस वीडियो के नए होने की इसलिए पुष्टि की गई है, क्योंकि इसमें उसने इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध का भी जिक्र किया है। इससे पता चलता है कि यह वीडियो हाल फिलहाल का है। भाषण के दौरान अजहर ने लोगों से आतंकी संगठन में शामिल होने की भी बात कही, जिसके बाद वहां मौजूद आतंकियों ने तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। मसूद समय-समय पर ‘भारत, तुम्हारी मौत आ रही है’ जैसे नारे भी लगाता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *