ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 26 साल के बाद फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने का दावा कई एग्जिट पोल नतीजे कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ.।आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था।‌

फिर से एक बार सत्ता में आने के लिए आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाए हुए थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी भी एक बार फिर 26 साल के बाद सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी।

हालांकि एग्जिट पोल की माने तो फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है।

देखे एग्जिट पोल

चाणक्य स्ट्रैटजी एग्जिट पोल
चाणाक्य स्ट्रैटजी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते दिखाया गया है. इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि AAP को 25-28 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस व अन्य दलों को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

Matrize एग्जिट पोल में भी बीजेपी की लहर
मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 35 से 40, आम आदमी पार्टी को 32 से 37 और कांग्रेस को 0-2 से सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो AAP को 44%, बीजेपी को 46%,कांग्रेस को 08% और निर्दलीय को 02% वोट मिल सकते हैं.

DV Research के एग्जिट पोल में क्या?
DV Research के एग्जिट पोल भी बीजेपी को बढ़त दिखा रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 36-44, आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें और अन्य दलों को 2-3 सीटें मिल रही हैं.

पोल डायरी में बीजेपी को प्रचंड जीत
पोल डायरी के एग्जिट पोल में प्रचंड जीत का दावा किया जा रहा है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिल रही हैं.जबकि आम आदमी पार्टी 18 से 25 सीटों पर सिमट रही है. कांग्रेस को शून्य और 2 सीटें अन्य दलों को मिलने का अनुमान है.

P Mark Exit Poll
पी मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल रही है. बीजेपी को 39 से 40, आम आदमी पार्टी को 21 से 31 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.

People Pulse Exit Poll
पीपल पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली चुनाव में BJP को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है. AAP को 10 से 19 सीट मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस पिछली बार की तरह खाता भी नहीं खोल रही है.

P Marq Exit Poll के मुताबिक बीजेपी को 39-49 सीट, AAP को 21-31 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *