गुमला: जिले के बिशुनपुर प्रखंड से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां मोबाइल पर हुई मामूली कहासुनी ने दो मासूम जिंदगियों को लील लिया। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा (14) और दसवीं में पढ़ने वाला छात्र (17) अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर बैठे। इस घटना ने न केवल दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मोबाइल पर झगड़ा बना मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, घटना के समय छात्रा अपने घर में अकेली थी। इस दौरान उसका प्रेमी, जो नवागढ़ सेरका गांव का निवासी था, ने उसे फोन किया। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। परिजनों का कहना है कि विवाद से आहत होकर छात्रा ने घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इधर, जब छात्र को अपनी प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो वह भी गहरे सदमे में चला गया। कुछ ही देर बाद उसने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका
ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, हर ओर गहरा सन्नाटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण भी इस बात को लेकर स्तब्ध हैं कि इतनी कम उम्र में बच्चों ने इतना बड़ा कदम आखिर कैसे उठा लिया।
गुमला: मोबाइल पर कहासुनी के बाद पहले प्रेमिका ने फिर प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान, आठवीं और दसवीं में कर रहे थे पढ़ाई














