मझिआंव (गढ़वा): स्थानीय कोयल नदी, एवं अन्य जलाशयों में छठ व्रतियों ने पवित्र जल से स्नान कर बुधवार की शाम भगवान भास्कर को अर्घ्य दान कर कलश स्थापित किया। बताते चले की कोयल नदी तट के मेला छठ घाट, पंपू कल छठ घाट, राधा कृष्ण मंदिर छठ घाट, बैलगाड़ी छठ घाट, खजूरी छठ घाट, आमर छठ घाट, बकोइया छठ घाट व बरडीहा श्रृंगारी टोला छठ घाट सहित अन्य कई नदी व तालाब में व्रतियों स्नान कर कलश रखा।

वहीं मेला छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही। मेला छठ घाट पर नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने 27 वें साल लगातार व हजारो व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं व्रतियों को पवित्र वस्त्र बदलने के लिए विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था कराई गई थी।
