---Advertisement---

दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

On: July 18, 2025 1:13 PM
---Advertisement---

बेंगलुरु: बेंगलुरु के करीब 40 प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई। जिसके बाद सभी स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया। इस धमकी के बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और विभिन्न त्वरित प्रतिक्रिया अधिकारियों ने तलाशी और निकासी अभियान शुरू कर दिया है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी उनके साथ हैं। ज्यादातर स्कूलों की जांच की जा चुकी है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। इस मामले में जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

आज ही दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थी। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और स्कूलों को एहतियातन खाली करवाया था। दिल्ली पुलिस मेल के ओरिजिन की जांच में भी जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें