---Advertisement---

मानकी मुंडा माझी जोग गोहेल परगनएत के बीच बाइक वितरण कर सीएम हेमंत ने कहा आवास भी देंगे

On: September 13, 2023 8:22 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जनजातीय पारंपरिक शासन व्यवस्था के पदाधिकारी मानकी मुंडा, माझी, जोग, गोहेल, परगनेत आदि को सरकार आवास देगी। उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चाकुलिया के केरूकोचा हाट मैदान में शहीद साबुआ हांसदा के 36 वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित शहीदों की श्रद्धांजलि सभा व परिसंपत्ति वितरण समारोह में कही।मानकी मुंडा, माझी, जोग, गोईत, परगनैत के बीच बाइक का भी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में सम्मान और अधिकारों को लेकर आदिवासियों की लड़ाई जारी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 11 लाख 14 हजार 756 लाभुकों के बीच 757 करोड़ 4 लाख 99 हजार 9 सौ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बच्चे को उच्च और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, इसलिए विद्यालयों में सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। यहाँ के शिक्षकों को आईआईएम अहमदाबाद में ट्रेनिंग दिलाया गया है ताकि वे आधुनिक तरीके से बच्चों को पढ़ा सके।बच्चों की स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर सरकार आर्थिक मदद कर रही है।

उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की धरती है। अनेक वीर सपूतों ने इस प्रदेश के लिए बलिदान दिया है। उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शहीदों को सम्मान दिलाने की दिशा में हरसंभव प्रयास हम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।

हमारी सरकार हर चुनौतियों से निपटते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य और राज्यवासियों को मजबूती देने का काम कर रही है। परिस्थितियों चाहे कैसी भी हो, राज्य के विकास को गति देने का काम जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम न कभी झुके हैं और न झुकेंगे, हर मोर्चे पर संघर्ष करते रहेंगे। केंद्र सरकार हमें एजेंसी के माध्यम से डरा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। डुमरी उपचुनाव में जनता ने इसका जवाब दे भी दिया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

जमशेदपुर:बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने मानगो निवासी महेंद्र कुमार की सॉन्ग “बैंग बैंग” को दिया प्यार और सपोर्ट

उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित समीक्षा बैठक

आशियाना गार्डन्स कार्निवल 2026 हर्षोल्लास व सामुदायिक भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न

बागबेड़ा: स्थायी कचरा समाधान को लेकर ग्राम सभा आयोजित, विशेष ग्राम सभा बुलाने का सर्वसम्मत निर्णय

हुडको डैम में टाटा वर्कर्स यूनियन का सपरिवार वनभोज व मिलन समारोह, खेलकूद प्रतियोगिताएं