---Advertisement---

वि०स० चुनाव दूसरे चरण के पहले गिरिडीह के बाद धनबाद में भी नोटों के बंडल बरामद

On: November 17, 2024 4:57 AM
---Advertisement---

धनबाद: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के पूर्व भी झारखंड में नोटों का मिलना जारी है। इसी दौरान केंदुआ पुल के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान करकेंद से धनबाद की ओर आ रही एक टोयोटा इनोवा संख्या डब्ल्यू.बी. 06 जे. 7974 की जांच की गई।जांच के क्रम में उपरोक्त टोयोटा इनोवा से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए गए। टीम ने उपरोक्त रकम केंदुआडीह थाना को सुपुर्द कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार सख्त अभियान चला रही है।

गौरतलब हो कि झारखंड के गिरिडीह में भी 14,15 नवंबर के बीच वहां के स्टेपनी से लाखों रुपए बरामद हुए थे। जिस पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने चुटकी लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह पैसे कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का जुगाड़ है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now