---Advertisement---

भारत की जीत के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े

On: October 15, 2023 8:09 AM
---Advertisement---

मुजफ्फरपुर (बिहार): क्रिकेट विश्वकप के मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर जश्न और पटाखे फोड़े जाने पर पुरानी गुदरी इलाके में दो पक्षों में शनिवार शाम को विवाद हो गया ꫰ दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई ꫰ एक पक्ष ने तलवार और लाठी-डंडे निकाल लिए, एक शख्स की तलवार से उंगली कट गयी ꫰ घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ꫰ अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा ꫰

नगर एएसपी ने दोनों पक्षों को शांत कराया

नगर एएसपी अवधेश सरोज ने दोनों पक्षों को शांत कराया ꫰ उन्होंने कहा कि स्थिती शांतिपूर्ण है ꫰ बताया गया कि गुदरी रोड़ में कई युवक एक साथ भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे ꫰ भारत की जीत के बाद माहौल जश्न में बदल गया, सड़क पर पटाखे फोड़े जाने लगे ꫰ जिसके बाद दूसरे पक्ष ने विरोध किया जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई और कई थानों की पुलिस को मौके पर आना पडा꫰

अफवाहों पर ध्यान ना दें – पुलिस

सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोग भाग निकले ꫰ फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है ꫰ पुलिस की ओर से कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें ꫰ सभी से अपील है कि खेल को खेल की भावना में रहने दें, आपसी सौहार्द बनाए रखें ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now