मुजफ्फरपुर (बिहार): क्रिकेट विश्वकप के मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर जश्न और पटाखे फोड़े जाने पर पुरानी गुदरी इलाके में दो पक्षों में शनिवार शाम को विवाद हो गया ꫰ दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई ꫰ एक पक्ष ने तलवार और लाठी-डंडे निकाल लिए, एक शख्स की तलवार से उंगली कट गयी ꫰ घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ꫰ अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा ꫰
नगर एएसपी ने दोनों पक्षों को शांत कराया
नगर एएसपी अवधेश सरोज ने दोनों पक्षों को शांत कराया ꫰ उन्होंने कहा कि स्थिती शांतिपूर्ण है ꫰ बताया गया कि गुदरी रोड़ में कई युवक एक साथ भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे ꫰ भारत की जीत के बाद माहौल जश्न में बदल गया, सड़क पर पटाखे फोड़े जाने लगे ꫰ जिसके बाद दूसरे पक्ष ने विरोध किया जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई और कई थानों की पुलिस को मौके पर आना पडा꫰
अफवाहों पर ध्यान ना दें – पुलिस