---Advertisement---

बेगूसराय में अपहरण के बाद हत्या: तेजाब से जला मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

On: August 19, 2025 9:44 PM
---Advertisement---

बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव निवासी भोला महतो का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने शव को तेज़ाब से बुरी तरह जला दिया। बाद में सोमवार की सुबह उसका शव खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में नदी किनारे से बरामद हुआ। शव की शिनाख्त परिजनों ने भोला महतो के रूप में की।


11 अगस्त से था लापता

परिजनों के अनुसार 11 अगस्त को स्थानीय अपराधी सौरभ और गौरव ने भोला महतो को मोबाइल पर बुलाया। मिलने के बाद दोनों ने उसका अपहरण कर लिया, जिसके बाद से भोला लापता हो गया। मामले की सूचना परिजनों ने लोहिया नगर थाना में लिखित आवेदन देकर दी थी।

5 लाख की फिरौती की मांग

परिजनों का आरोप है कि अपहरण के बाद अपराधियों ने उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। लेकिन राशि उपलब्ध नहीं कराने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अपराधियों का वाहन भागलपुर के पास पुलिस ने जब्त किया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। यदि समय रहते कार्रवाई की जाती, तो भोला महतो की जान बच सकती थी।

विवाद की वजह लेन-देन या शराब कारोबार

प्राथमिक जांच में मामला रुपए के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि स्थानीय स्तर पर दबी जुबान में यह भी कहा जा रहा है कि घटना की वजह शराब कारोबार से जुड़े विवाद हो सकते हैं।

इलाके में सनसनी, परिजनों ने की न्याय की मांग

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। परिजन न्याय और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now