---Advertisement---

घाटे के बाद जियोस्टार ने ICC के साथ तोड़ी डील, नए ब्रॉडकास्टर की तलाश

On: December 8, 2025 4:48 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि उसके सबसे बड़े मीडिया पार्टनर JioStar ने तय समय से पहले ही साझेदारी से हटने का निर्णय ले लिया है। 2024 से 2027 तक चलने वाला यह बहु-बहुचर्चित करार लगभग 3 बिलियन डॉलर (25,000 करोड़ रुपये से अधिक) का था।

हालांकि, अचानक आई आर्थिक बाधाओं ने इस समझौते को संकट में डाल दिया है। JioStar ने ICC को औपचारिक रूप से सूचित किया है कि भारी वित्तीय नुकसान के कारण वह इस डील को आगे जारी रखने की स्थिति में नहीं है।

आखिर क्यों टूटी डील?

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के वित्तीय वर्ष में JioStar का घाटा नाटकीय रूप से बढ़ गया। 2024-25 में खेल प्रसारण से अनुमानित नुकसान: ₹25,760 करोड़, पिछले वर्ष (2023-24) का नुकसान: ₹12,319 करोड़। यानी सालभर में नुकसान लगभग दोगुना हो गया। कंपनी को अतिरिक्त झटका तब लगा जब भारत में रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लागू हुआ, जिससे उसकी आय पर बड़ा असर पड़ा और आर्थिक दबाव कई गुना बढ़ गया। यही वजह रही कि कंपनी को ICC समझौते से पीछे हटने का फैसला लेना पड़ा।

ICC के सामने बड़ी चुनौती

सबसे बड़ी चुनौती ICC के सामने अब यह है कि वह 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले नया मीडिया पार्टनर कैसे खोजे। जानकारी के मुताबिक, ICC ने Sony Sports Network, Netflix और Amazon Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म्स से शुरुआती बातचीत की है, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस महंगी डील में रुचि नहीं दिखाई है। माना जा रहा है कि डील की हाई-वैल्यू इसके लिए बड़ी बाधा बनी हुई है।

टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू होकर 8 मार्च 2026 तक चलेगा। ऐसे में ICC के पास नए प्रसारक को अंतिम रूप देने के लिए दो महीने से भी कम समय बचा है।

भारत 2026 T20 विश्व कप की मेजबानी करेगा

भारत 2016 के बाद पहली बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। मौजूदा चैंपियन भारत को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस बार भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भी खिताब की रेस में मजबूत दावेदारी पेश कर सकती हैं।

भारत में क्रिकेट की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद है कि ICC को जल्द ही नया और मजबूत प्रसारण साझेदार मिल सकता है। लेकिन मौजूदा हालात में यह तय है कि आने वाले हफ्ते क्रिकेट जगत के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now