---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर के बाद खौफ में पाकिस्तान, बॉर्डर इलाकों से 72 आतंकी लॉन्चपैड किए शिफ्ट

On: November 29, 2025 10:44 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से गतिविधियों में अचानक तेजी देखी जा रही है। सीमा क्षेत्र में मौजूद करीब 72 आतंकी लॉन्चपैड्स को पाकिस्तान ने अब वास्तविक सीमा से दूर गहराई वाले इलाकों में स्थानांतरित कर दिया है। यह जानकारी शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वरिष्ठ अधिकारियों ने साझा की। अधिकारियों के अनुसार, हालात सामान्य होते दिख रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की हर हरकत पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की बारीक पैनी नजर बनी हुई है।

72 लॉन्चपैड्स का लोकेशन बदला, 12 सियालकोट–ज़फरवल सेक्टर में सक्रिय

BSF के DIG विक्रम कुंवर ने बताया कि मई में हुए चार दिवसीय संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।
उनके मुताबिक सियालकोट और ज़फरवल सेक्टर में लगभग 12 लॉन्चपैड्स सक्रिय हैं। अन्य क्षेत्रों में करीब 60 लॉन्चपैड्स ऑपरेट कर रहे हैं। ये लॉन्चपैड स्थायी नहीं होते और आतंकियों को भारत में घुसपैठ से पहले ही सक्रिय किए जाते हैं। फिलहाल सीमा के नजदीक कोई प्रशिक्षण कैंप मौजूद नहीं है।

DIG कुंवर ने यह भी खुलासा किया कि पहले जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के लॉन्चपैड अलग-अलग हुआ करते थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दोनों संगठनों को एक साथ ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है, जिससे आतंकवादी किसी भी ग्रुप की तरह काम कर सकें और ऑपरेशन्स को तेजी से पूरा कर सकें।

आदेश मिलते ही बड़ी कार्रवाई को तैयार

BSF अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सेना ने फिलहाल कोई नई कार्रवाई शुरू नहीं की है, लेकिन यदि सरकार आदेश देती है, तो BSF किसी भी बड़े सैन्य अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है।

BSF के IG शशांक आनंद ने कहा, BSF के पास 1965, 1971, 1999 करगिल युद्ध और अब ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों का अनुभव है।
आवश्यकता पड़ने पर, हम दुश्मन को पहले से कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान रेंजर्स कई चौकियां छोड़कर भागने को मजबूर हुए थे।

उन्होंने बताया कि हालात सामान्य होने पर दोनों देशों की फोर्स अपनी-अपनी पोस्ट पर लौटती हैं, पर BSF की मॉनिटरिंग अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर दी गई है।

ड्रोन, सेंसर और नाइट विजन से चौबीसों घंटे निगरानी

अधिकारियों के अनुसार, सीमा पर अभी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या आतंकी मूवमेंट नहीं देखी गई है, लेकिन BSF लगातार ड्रोन, नाइट विजन डिवाइस, ग्राउंड-आधारित सेंसर और ह्यूमन इंटेलिजेंस नेटवर्क की मदद से हर छोटी से छोटी हलचल पर नजर बनाए हुए है।

सीमा शांत, पर तैयारी पहले से कड़ी

सीमा पर फिलहाल शांति दिखाई दे रही है, लेकिन BSF का कहना है कि तैयारियों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है।
अधिकारी मानते हैं कि पाकिस्तान द्वारा लॉन्चपैड्स को गहराई में शिफ्ट करना एक बड़ी रणनीतिक चाल है, जिसका उद्देश्य सीमा पर भारतीय चौकसी से बचना हो सकता है। इसलिए, भारतीय सुरक्षा बल लगातार अपनी सतर्कता और ऑपरेशनल क्षमता को मजबूत कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now