ख़बर को शेयर करें।

इन दिनों नवरात्रि चल रहे हैं और जगह-जगह पंडाल सज गए हैं जहां देवी की पूजा अर्चना हो रही है। भोजपुरी का हर बड़ा स्टार इस पावन मौके पर अपने गाने ला रहा है। हाल ही में पवन सिंह गाना ‘अड़हुल के फूल’ लेकर आए जिसमें वह देवी पर फूल और चुनरी चढ़ाने की बात करते हैं। पवन के बाद अब खेसारी का गाना ‘आरती करे चलल’ रिलीज कर दिया गया है। खेसारी हीरोइन को आरती में चलने के लिए कहते हैं।

वीडियो में कई जगह के दुर्गा पूजा पंडाल दिखाए जाते हैं। लोगों का हुजूम इन पंडालों में उमड़ पड़ता है। खेसारी के साथ वीडियो में प्रतीक्षा ठाकुर हैं। गाने को खेसारी ने ही गाया है। लिरिक्स रोहित सिंह के हैं और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है।

यह गाना यूट्यूब के ‘खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड’ पर 15 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। यह 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और इसे अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। गाने के व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने खेसारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह सुंदर और मन को मोह लेने वाला भजन सुनकर मन प्रसन्न हो गया है।’ एक अन्य ने लिखा, नदिल से धन्यवाद खेसारी भैया का जो इतना अच्छा भक्ति देवी गीत हमलोग के बीच प्रस्तुत किए।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘जलने वाले जलते रहेंगे खेसारी भैया ट्रेंडिंग में आते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *