---Advertisement---

खूंटी: युवती के साथ दुष्‍कर्म के बाद गला रेतकर हत्‍या, अधजला नग्‍न शव बरामद

On: April 12, 2025 1:10 PM
---Advertisement---

खूंटी: कर्रा इलाके में एक अज्ञात युवती के साथ दुष्‍कर्म के बाद उसकी गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। दिल दहला देने वाली इस वारदात में क्रूरता की हदें पार कर दी गई। हत्‍या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। एक खेत से युवती का अधजला शव नग्‍न अवस्‍था में बरामद किया गया है। आरोपियों ने हत्‍या के बाद न सिर्फ उसका चेहरा बल्कि प्राइवेट पार्ट को भी जलाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवती की पहचान की भी कोशिश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, कर्रा थाना पुलिस को मुरहू पार टांड़ खेत में बने झोपड़ी में एक युवती का चेहरा जला और नग्‍न शव मिलने की सूचना मिली। मुरहू निवासी किसान निभाई महतो जब खेत पहुंचे तो उन्हें झोपड़ी में कुछ जलने की बदबू आई। उन्‍होंने अंदर जाकर के देखा तो एक महिला की लाश पड़ी थी। वह दौड़ते हुए गांव पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद बाद मौके पर पहुंची कर्रा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने झोपड़ी में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्‍या कर दी। मौके पर पहुंचे एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्याकांड मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जल्‍द ही हत्‍याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now