गुमला : सिमडेगा के बाद गुमला से भी हाथी के आतंकी खबर आ रही है। जहां बरडीह और देवगांव चापाटोली गांव में हाथी ने महुआ चुन रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में हाथी ने दो को पटक पटक कर मार डाला जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा और घायलों को ईलाज के लिए 5-5 हजार रुपये दिया।वहीं वे मृतक के परिवार के सदस्यों से भी मिले और आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें दिलाया जाएगा। वन विभाग का कहना है कि हाथी जंगल की तरफ कूच कर गया है। निगरानी रखी जा रही है।
बताया जा रहा है किपालकोट प्रखंड के बरडीह और देवगांव चापाटोली गांव में हाथी ने घटना को अंजाम दियाहै। मृतकों में देवगांव चापाटोली का ख्रीस्टोफर एक्का (60) और तेतरटोली की हेमावती देवी (40) शामिल हैं।जबकि बारडीह का इमिल बा, उनकी पत्नी क्लारा बा और देवगांव चापाटोली का अजय मिंज घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
हाथियों के आतंक से झारखंड के कई गांव में खौफ का माहौल है।
सिमडेगा जिले में हाथियों का आतंक जारी है। तीन अलग-अलग स्थान पर जंगली हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला है जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज जारी है।
बता दें कि इसके पहले वन अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब एक बजे महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरूइर्गी देबाटोली गांव में हाथी ने घर के अंदर सो रहे विकास ओहदार की जान ले ली। उसके बाद सुबह करीब छह बजे बानो थाना क्षेत्र के जामंग गांव में एक दूसरे हाथी ने महिला सिबिरया लुगुन को कुचलकर मार डाला। उस समय मृतक महिला जंगल में फूल इकट्ठा करने गई थी। बानो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है। आपको बता दें कि जंगली हाथियों ने तीन दिन के अंदर तीन लोगों की जान ली है, जिसके बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।
वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये प्रदान किए। अधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुआवजे की शेष राशि परिजनों को प्रदान की जाएगी। झारखंड सरकार हाथियों के हमले में मौत होने पर 4 लाख रुपए का मुआवजा देती है। इन घटनाओं के साथ ही पिछले 2 दिनों में जिले में हाथियों ने कुल तीन लोगों को मार डाला है।