SP,NCP,( शरद गुट) के बाद लालू की भी ममता को इंडी के नेतृत्व की हरी झंडी,बोले कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं
रिपोर्ट सतीश सिन्हा
इंडिया गठबंधन में Congress की पर कतरने की कोशिश
विपक्षी गठबंधन के राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुटता दिखाने और हराने के लिए बनी इंडिया गठबंधन में समय-समय पर तकरार अब गठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं गठबंधन में अब तक सबसे पावरफुल दिख रहे कांग्रेस की पर कतरने की कोशिश पहले से ही शुरू हो चुकी है। पिछले चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने नहीं दिया भाव और गठबंधन के इतर चुनाव लड़ा था और इस बार उसने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की दावेदारी एक तरह से कर ही दी है और उन्हें समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने तो 100% समर्थन देने का ऐलान कर दिया है उसके बाद तेजस्वी यादव ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है इसके अलावा महाराष्ट्र के दिग्गज एनसीपी शरद पवार ने भी ममता बनर्जी के नेतृत्व को हरी झंडी दे दी है और तो और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और राजनीति के धुरंधर लालू यादव ने तो यहां तक कह दिया कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देना चाहिए। कांग्रेस के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय रावत ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी हम सबके नेता हैं। जिससे गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगा है और लग रहा है कि एक और गठबंधन बनेगा जो कांग्रेस से अलग होगा।
बता दें कि पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को भाव नहीं दिया था और एक भी सीट पर कांग्रेस नहीं लड़ी थी और थक हार कर मजबूरन समाजवादी प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व करना नहीं छोड़ने के मूड में है और दूसरी तरफ कई दिग्गज नेता कांग्रेस को दरकिनार कर ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देने की पहल शुरू कर दी है। जिससे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अब गठबंधन के लिए अछूत साबित होने वाली है।
बहरहाल स्थिति में अब देखना है कि आगे क्या होता है एक नया गठबंधन बनता है या कांग्रेस हासिए पर जाकर इंडिया गठबंधन में रहती है। ऐसा लग रहा है कि देश में एक नई राजनीति शुरू होगी वह कांग्रेस के बगैर!
- Advertisement -