ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: देश के चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद अब चुनाव आयोग ने आठ राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की तिथियों का ऐलान कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम के दो और तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के कारण ये चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि मतदान 19 जून को होगा और उसी शाम मतगणना की जाएगी। द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी। असम से भाजपा के बीरेंद्र प्रसाद बैश्य और मिशन रंजन दास का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। वहीं, तमिलनाडु के छह सदस्यों – अंबुमणि रामदास (पीएमके), एन. चंद्रशेखरन (एआईएडीएमके), एम. शानमुगम (डीएमके), पी. विल्सन (डीएमके) और वाइको (एमडीएमके) का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

राज्यसभा चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 2 जून 2025

नामांकन की अंतिम तिथि- 9 जून 2025

नामांकन की जांच- 10 जून 2025

नाम वापसी की अंतिम तिथि- 12 जून 2025

मतदान की तारीख- 19 जून 2025

मतगणना- 19 जून 2025, शाम पांच बजे

प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि- 23 जून 2025

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा

इसके अलावा, चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 19 जून तय की गई है, और नतीजे 23 जून को आएंगे। गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित की गई है। ये सीटें इस्तीफे या निधन के कारण खाली हुई हैं। जिन सीटों पर चुनाव होंगे, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं, साथ ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे।