---Advertisement---

18 लाख की इनामी नक्सली जोनल कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को और एक बहुत बड़ी सफलता

On: March 2, 2025 11:32 AM
---Advertisement---

चतरा:18 लाख की इनामी नक्सली जोनल कमांडर आक्रमण गंझू कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को और एक बहुत बड़ी सफलता मिलने की खबर है। नक्सली आक्रमण गंझू से पूछताछ के बाद पुलिस ने जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गिरफ्तार नक्सली जोनल कमांडर आक्रमण गंझू से पूछताछ के बाद पुलिस ने जंगल से नक्सलियों के भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं जिसमें मुख्य रूप से अत्याधुनिक हथियारों के 5000 कारतूस और एक दर्जन ऑटोमेटिक हथियार को जंगल से बरामद किये हैं ।

गौरतलब हो कि कोयलांचल के चर्चित टेरर फंडिंग समेत दर्जनों दुर्दांत मामलों में एनआईए व चतरा समेत झारखंड, बिहार, बंगाल व ओडिशा राज्य की विभिन्न थानों की पुलिस को आक्रमण गंझू की लंबे समय से तलाश थी। इसके खिलाफ झारखंड पुलिस ने 15 लाख और एनआईए ने₹300000 का इनाम रखा था।

बताया जाता है कि लोग दुर्दांत आक्रमण के नाम से खौफ खाते थे। आक्रमण पर 5 राज्यों में 60 से ज्यादा हमलों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी की खबर के बाद लोगों ने ली राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार, सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के बाद आक्रमण ही संगठन का जिम्मा संभालता था। वह एके–47 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमता था। आक्रमण की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार आक्रमण की गिरफ्तारी से कई राज खुल सकते हैं। पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर आक्रमण से पूछताछ कर रही है।

अब तक पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह अपनी पत्नी और अन्य नक्सलियों के साथ महाकुंभ नहा कर लौट रहा था इसी दौरान उसे झारखंड बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा था।

इधर नक्सली संगठन टीएसपीसी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि आक्रमण गंझू समेत तीन गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में प्रस्तुत करें वरना बुरे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका