---Advertisement---

झारखंड में कार्यालयों की बंदी के बाद अब सभी स्कूलों की भी छुट्टी, आदेश जारी

On: August 4, 2025 8:53 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में मंगलवार, 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। रांची के कई निजी स्कूलों ने भी छुट्टी की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग ने राजकीय शोक के तहत कक्षाएं निलंबित रखने का आदेश जारी किया है।

राज्य सरकार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। इस अवधि में सरकार ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड सरकार ने 4 से 6 अगस्त तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान 4 और 5 अगस्त को सभी राज्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now