---Advertisement---

रांची: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद मचा बवाल, थाने पर हमला; थानेदार का सिर फोड़ा

On: September 21, 2025 2:12 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में शनिवार देर रात बड़ा बवाल खड़ा हो गया। दरअसल, गुमला जिले के पंडरा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक बीते रविवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों तक इलाज चलता रहा। शनिवार रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

परिजनों का गुस्सा फूटा

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग रांची पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

भीड़ ने किया थाना पर हमला

हालांकि, थोड़ी देर बाद भीड़ दोबारा इकट्ठा हुई और इस बार मामला बिगड़ गया। गुस्साए लोगों ने थाने का रुख किया। पुलिस के अनुसार, पहले भीड़ को समझाकर वापस कर दिया गया था, लेकिन कुछ देर बाद फिर से लोग लौटे और थाने पर हमला बोल दिया।

इस दौरान थाना प्रभारी मनीष गुप्ता पर सिर पर हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यही नहीं, भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस की एक गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। घायल थाना प्रभारी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि, “थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई होगी।”

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now