---Advertisement---

हार के बाद बौखलाया आसिम मुनीर, मजहबी मिसाल देकर मुकेश अंबानी को दी धमकी

On: August 12, 2025 8:32 AM
---Advertisement---

Asim Munir Threat: अमेरिका में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत और उद्योगपति मुकेश अंबानी के खिलाफ विवादित बयान दिया। मुनीर ने मजहबी संदर्भ में कहा कि उन्होंने एक ट्वीट करवाया था जिसमें सूरह फील और अंबानी की तस्वीर थी, ताकि पाकिस्तान की अगली कार्रवाई का संकेत दिया जा सके। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान भारत के पूर्व से शुरुआत करेगा, जहां उसके सबसे कीमती संसाधन हैं, और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।

मुनीर ने जिस कुरान की आयत का जिक्र किया, वह सूरह अल-फील (105वां अध्याय) से है, जिसमें ‘साल-ए-फील’ (570 ईस्वी) की घटना का वर्णन है। इस आयत में बताया गया है कि यमन के शासक अबराहा ने हाथियों की सेना के साथ काबा को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन अल्लाह ने पक्षियों के झुंड भेजे, जिन्होंने पके हुए मिट्टी के पत्थरों से उस सेना को तबाह कर दिया। मुनीर का यह बयान हवाई हमले का की ओर इशारा माना जा रहा है।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपने भाषण में परमाणु हथियारों का हवाला देते हुए धमकी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी भारत की खानदानी संपत्ति नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के खिलाफ भी विवादित बयान दिया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now