हार के बाद बौखलाया आसिम मुनीर, मजहबी मिसाल देकर मुकेश अंबानी को दी धमकी

On: August 12, 2025 8:32 AM

---Advertisement---
Asim Munir Threat: अमेरिका में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत और उद्योगपति मुकेश अंबानी के खिलाफ विवादित बयान दिया। मुनीर ने मजहबी संदर्भ में कहा कि उन्होंने एक ट्वीट करवाया था जिसमें सूरह फील और अंबानी की तस्वीर थी, ताकि पाकिस्तान की अगली कार्रवाई का संकेत दिया जा सके। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान भारत के पूर्व से शुरुआत करेगा, जहां उसके सबसे कीमती संसाधन हैं, और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
मुनीर ने जिस कुरान की आयत का जिक्र किया, वह सूरह अल-फील (105वां अध्याय) से है, जिसमें ‘साल-ए-फील’ (570 ईस्वी) की घटना का वर्णन है। इस आयत में बताया गया है कि यमन के शासक अबराहा ने हाथियों की सेना के साथ काबा को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन अल्लाह ने पक्षियों के झुंड भेजे, जिन्होंने पके हुए मिट्टी के पत्थरों से उस सेना को तबाह कर दिया। मुनीर का यह बयान हवाई हमले का की ओर इशारा माना जा रहा है।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपने भाषण में परमाणु हथियारों का हवाला देते हुए धमकी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी भारत की खानदानी संपत्ति नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के खिलाफ भी विवादित बयान दिया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है।