कंडी (गढ़वा): शनिवार को झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश से सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल कंडी में आम सभा की गयी। आम सभा से पूर्व दोनों पक्षों विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, एवं नरेश प्रसाद सिंह को पत्राचार के माध्यम से सूचना देकर आम सभा में उपस्थित होने को कहा गया था, मगर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी उपरोक्त तिथि के आम सभा में अनुपस्थित रहें और न ही उनका कोई प्रतिनिधि आम सभा में उपस्थित हुए। जबकि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर कहा कि नरेश सिंह वर्षों से सतबहिनी में सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के विकास के लिए कार्य करते आ रहे है तो उन्हीं को अध्यक्षता में समिति को कार्य करने का आदेश दिया जाय। इसलिए पूर्व समिति नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता वाली कमिटी को बहाल की जाती है।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य संजीव कुमार तिवारी ने दी।