---Advertisement---

ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला की धरती पर हुई वापसी, स्पेस में बिताए 18 दिन

On: July 15, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद आज दोपहर तीन बजे वापस धरती पर लौट आए हैं। यह ऐतिहासिक वापसी एक्सिओम-4 मिशन का सफल समापन है, जिसमें शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन बिताए। ड्रैगन ‘ग्रेस’ स्पेसक्रॉफ्ट 22.5 घंटे की यात्रा करके कैलिफोर्निया में प्रशांत महासागर में उतरा। इससे पहले शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन, मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष वापसी का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ऐतिहासिक मिशन से वापसी पर पूरे देशवासियों के साथ मैं शुभांशु शुक्ला को बधाई देता हूं। वह अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने अपने समर्पण और साहस से अनगिनत सपनों को पूरा किया है। इसके साथ ही गगनयान दिशा में एक और शानदार कदम हमने बढ़ा दिया है।

बता दें शुभांशु 25 जून को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की ओर रवाना हुए थे, और अगले दिन ISS (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से जुड़ गए थे। वहां उन्होंने 60 से ज़्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें अंतरिक्ष में फसल उगाना, मानसिक स्वास्थ्य पर असर और मांसपेशियों की हानि जैसे अहम विषय शामिल थे। 14 जुलाई की शाम को ग्रेस यान ISS से अलग हुआ और धरती की ओर लौटने की तैयारी शुरू हुई। धरती पर लौटते ही शुभांशु और उनकी टीम को मेडिकल जांच और पृथकवास में रखा गया है, ताकि उनके शरीर को दोबारा धरती के गुरुत्वाकर्षण के हिसाब से ढालने का समय मिले। ये प्रक्रिया करीब 10 दिन चलेगी। इस दौरान डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर खास ध्यान दे रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now