पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन बने नए मुख्यमंत्री, घर के बाहर जश्न का माहौल, मांदर पर थिरके परिजन
सरायकेला/डेस्क :– मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम हेमंत सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष अपना इस्तीफा दिया है। इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है। चंपई सोरेन शिबू सोरेन परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. नतीजन हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सोरेन परिवार ने उन पर अपना भरोसा जताया है. इधर, चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की बात सामने आने के बाद सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जिलिंगगोरा गांव स्थित इनके पैतृक आवास में जश्न का माहौल है.
- Advertisement -