मझिआंव: महायज्ञ सफल समापन के बाद कमेटी के लोगों किया सम्मानित, नगर पंचायत कार्यपालक पर लगे गंभीर आरोप
मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के ग्राम खजुरी के शिव मंदिर परिसर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था। समापन के पश्चात यज्ञ में सक्रिय पदाधिकारी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। वहीं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के सक्रिय कार्यकर्ता अशोक शाह ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी गांव का एवं लोगों का मुझे आर्थिक व शारीरिक रूप से भरपूर सहयोग मिला है। परंतु कमेटी के लोगों एवं उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर आरोप लगाया। कहा कि यज्ञ कमेटी के द्वारा पानी टैंकर का मांग किया गया था। परंतु उन्होंने पानी टैंकर नहीं भेजा। यही नहीं यज्ञ परिसर को साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मी का भी मांग किया गया था परंतु उनके द्वारा सफाई कर्मी को भी नहीं भेजा गया। वहीं लोगों ने कहा कि यज्ञ समापन के लगभग दो दिन हो गये हैं फिर भी साफ सफाई करने के लिए उनके द्वारा सफाई कर्मी को नहीं भेजा गया है। वहीं अशोक शाह ने कहा कि हम लोग नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आते हैं। और हम लोग हर प्रकार के टैक्स पे करते हैं फिर भी हमारे गली मोहल्ले में कूड़ा कचरा लगा रहता है हम लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं है। आगे आपसी बैठक कर निर्णय के अनुसार जिला उपायुक्त को के साथ साथ सड़क जाम करेंगे।
- Advertisement -