---Advertisement---

मझिआंव: महायज्ञ सफल समापन के बाद कमेटी के लोगों किया सम्मानित, नगर पंचायत कार्यपालक पर लगे गंभीर आरोप

On: March 1, 2025 9:37 PM
---Advertisement---

मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के ग्राम खजुरी के शिव मंदिर परिसर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था। समापन के पश्चात यज्ञ में सक्रिय पदाधिकारी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। वहीं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के सक्रिय कार्यकर्ता अशोक शाह ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी गांव का एवं लोगों का मुझे आर्थिक व शारीरिक रूप से भरपूर सहयोग मिला है। परंतु कमेटी के लोगों एवं उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर आरोप लगाया। कहा कि यज्ञ कमेटी के द्वारा पानी टैंकर का मांग किया गया था। परंतु  उन्होंने पानी टैंकर नहीं भेजा। यही नहीं यज्ञ परिसर को साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मी का भी मांग किया गया था परंतु उनके द्वारा सफाई कर्मी को भी नहीं भेजा गया। वहीं लोगों ने कहा कि यज्ञ समापन के लगभग दो दिन हो गये हैं फिर भी साफ सफाई करने के लिए उनके द्वारा सफाई कर्मी को नहीं भेजा गया है। वहीं अशोक शाह ने कहा कि हम लोग नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आते हैं। और हम लोग हर प्रकार के टैक्स पे करते हैं फिर भी हमारे गली मोहल्ले में कूड़ा कचरा लगा रहता है हम लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं है। आगे आपसी बैठक कर निर्णय के अनुसार जिला उपायुक्त को के साथ साथ सड़क जाम करेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी का बयान

वहीं इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैंने यज्ञ परिसर को पूरी तरह से साफ सफाई करवाया था। वहां पर सफाई कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं , कहा कि जेसीबी भेजा गया था सफाई युक्त जगह को सफाई भी किया गया। यज्ञ कमीटी का कहना था कि समूचे यज्ञ परिसर को जेसीबी मशीन द्वारा लेबलिंग कराया जाए।


लेकिन मैंने कहा मेरे पास उतना राजस्व नहीं है मैं तीन दिनों तक जेसीबी मशीन चलवाने में सक्षम नहीं हूं। मेरे पास सीमित संसाधन है मेरे पास है जितना होता है मैं उतना ही कर पाता हूं। यदि साफ सफाई में कहीं पर दिक्कत है तो मुझे अवगत कराया जाए मैं पूरी तरह से साफ सफाई करा दूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि मेरा सफाई कर्मी यज्ञ समापन के पश्चात गया था यज्ञ कमीटी के द्वारा सफाई कर्मियों को भगा दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश