---Advertisement---

पलामू: दुष्कर्म की कोशिश के बाद आरोपी जबरन ले जा रहा था घर, नाबालिग ने आहत होकर की आत्महत्या

On: August 5, 2025 2:52 PM
---Advertisement---

पलामू: मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की कोशिश और उत्पीड़न से परेशान एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। आरोपी, अपने माता-पिता के साथ जबरन उसे ले जाने पहुंचा, जिससे हंगामा हुआ और पीड़िता ने आहत होकर यह कठोर कदम उठा लिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी राहुल ठाकुर और उसके माता-पिता पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के बाद से तीनों फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

परिजनों द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया है दो अगस्त के दिन आरोपी राहुल ठाकुर घर में जबरदस्ती घुसा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान हंगामा होता देख आसपास के लोग जमा हो गए, भीड़ को इकट्ठा होते देख आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया। घटना के अगले दिन आरोपी राहुल ठाकुर अपने माता-पिता के साथ नाबालिग को जबरन साथ ले जाने पहुंचा, लेकिन परिजनों के विरोध और भीड़ जुटने पर वे भाग निकले। उसी रात पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now