---Advertisement---

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

On: September 29, 2025 12:18 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एशिया कप 2025 के दौरान मिलने वाली अपनी पूरी मैच फीस देश के सशस्त्र बलों और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को दान करने की घोषणा की है।

रविवार रात दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस जीत ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दिया, बल्कि सूर्यकुमार यादव का यह कदम खिलाड़ियों की संवेदनशीलता और देशभक्ति का बड़ा उदाहरण बन गया है।

टी20 प्रारूप में भारतीय खिलाड़ियों को प्रति मैच चार लाख रुपये मिलते हैं। सूर्यकुमार ने पूरे टूर्नामेंट में सात मुकाबले खेले, यानी कुल 28 लाख रुपये वह दान करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा – “मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के समर्थन में दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे। जय हिंद।”



गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों और अधिकारियों से किसी भी प्रकार का संवाद करने से इनकार कर दिया था। यहां तक कि फाइनल जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। साथ ही, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की विजेता राशि स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया।

हालांकि, खिलाड़ियों के हौसले को देखते हुए बीसीसीआई ने घोषणा की है कि वह भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देगा।

टीम इंडिया की यह जीत और सूर्यकुमार यादव का यह कदम न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now