---Advertisement---

महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने खो खो वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में नेपाल को रौंदा

On: January 20, 2025 2:16 AM
---Advertisement---

Kho Kho World Cup 2025: भारत की पुरुष टीम ने फानइल में नेपाल को रौंदकर खो खो वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल को 54-36 से हराया। मेजबान भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मेंस टीम से पहले भारत की महिला टीम ने भी नेपाल की महिलाओं को हराकर खिताब अपने नाम किया।

टर्न 1 में भारतीय टीम ने अटैकिंग खेल दिखाया। भारतीय टीम 26 पॉइंट हासिल करने में सफल रही। जबकि नेपाल टर्न 1 में एक भी अंक नहीं जुटा सका था। टर्न 2 में भारत ने 18 अंक जुटाए वहीं नेपाल ने 8 अंक जोड़े। तीसरे टर्न में भारतीय पुरुष खो-खो टीम की तरफ से शानदार वापसी देखने को मिली जिसमें उन्होंने नेपाल को इस खिताबी मुकाबले से पूरी तरह बाहर करने के साथ अपने अंकों को 50 के पार पहुंचा दिया। वहीं चौथे टर्न में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 54-36 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार नेपाल की टीम को मात दी है जिसमें इससे पहले ग्रुप मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हुई थी और उसमें भी टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now