ख़बर को शेयर करें।

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। रुझानों में सत्ताधारी गठबंधन को फिर से बहुमत मिलता नजर आ रहा है। यहां एनडीए को बड़ा झटका लगा है। ताजा रुझानों में इंडिया ब्लॉक 88 में से 50 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं एनडीए को 29 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। 

इस बार अगर फिर से झारखंड में हेमंत सरकार बनती है तो ऐसा पहली बार होगा जब झारखंड में किसी की सरकार रिपीट होगी। हालांकि कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी झारखंड में सरकार बनाएगी, लेकिन अभी तक के आंकड़ों के अनुसार ऐसा लगा रहा है कि झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन सरकार बनाएंगे।