---Advertisement---

देश की सेवा में झारखंड का लाल शहीद: सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हुए अग्निवीर नीरज चौधरी; गुरुवार को देवघर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

On: September 10, 2025 2:51 PM
---Advertisement---

देवघर: देश की सेवा करते हुए देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड के कजरा गांव के सपूत अग्निवीर नीरज चौधरी शहीद हो गए। सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में उन्होंने अपनी जान न्यौछावर कर दी। मंगलवार शाम जैसे ही उनके शहीद होने की खबर गांव पहुंची, पूरा इलाका मातम और गमगीन माहौल में डूब गया। हर किसी की आंखों में आंसू हैं, लेकिन दिलों में अपने वीर बेटे के प्रति गर्व भी समाया हुआ है।

परिवार को मिली दर्दनाक सूचना के बाद से हर कोई नीरज के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहा है। शहीद के भाई संतोष चौधरी ने बताया कि मंगलवार दोपहर सेना की ओर से फोन पर सूचना मिली थी कि बर्फ की चपेट में आने से नीरज चौधरी शहीद हो गए। खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

जानकारी के अनुसार, नीरज चौधरी का पार्थिव शरीर पहले चंडीगढ़ लाया जाएगा। वहां से इसे रांची एयरपोर्ट लाया जाएगा और फिर सड़क मार्ग से मधुपुर के कजरा गांव पहुंचेगा। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर गांव लाए जाने की संभावना है। इस बीच, गांव में शहीद के घर लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। हर कोई परिजनों को ढांढस बंधा रहा है और शोक संवेदना व्यक्त कर रहा है।

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने शहीद नीरज चौधरी की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है।

साल 2022 में ही सेना में भर्ती हुए नीरज चौधरी ने कम उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके पिता अनिल चौधरी और पूरा परिवार इस दुखद घटना से सदमे में है। वहीं, पूरा गांव अपने वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुए गर्व महसूस कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now