---Advertisement---

कृषि मंत्री ने चान्हो में तीन आंगनबाड़ी केंद्र और एक पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

On: June 9, 2025 2:10 AM
---Advertisement---

रांची: मांडर की विधायक और राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को चान्हो प्रखंड में 4 आंगनबाड़ी केंद्र और एक PCC सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

आंगनबाड़ी केंद्र और सड़क निर्माण

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का उद्देश्य बच्चों का पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास करना है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चे पढ़ेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे। इसके लिए उन्होंने युवाओं को मोबाइल फोन से तौबा और किताबों से दोस्ती करने की अपील की।

मंत्री का संदेश

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सड़क को हमेशा से ही विकास का पैमाना माना गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने की वे हर संभव प्रयास करती हैं और आगे भी करती रहेंगी।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस मौके पर चान्हो के बीडीओ, सीडीपीओ, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now