ख़बर को शेयर करें।

अहमदाबाद: उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी समय देश के कई हिस्सों से भगवान महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ देखी जा रही है इसी बीच खबर आ रही है कि अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा में डीजे की आवाज सुनकर तीन हाथी भड़क गए और इधर-उधर दौड़ने लगे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इस दौरान भगदड़ में गिरने के कारण चार लोगों के घायल होने की खबर है। संयोग से उनके तक हाथी पहुंचने के पहले उन्हें बचा लिया गया। हालांकि हाथी के महावतों ने हाथियों को कंट्रोल में कर लिया जिससे बड़ी घटना टल गई इस दौरान तकरीबन 15 मिनट तक रथ यात्रा रुकी रही उसके बाद फिर से रथ यात्रा शुरू की गई है।

हाथी को बेकाबू देखते ही लोगों ने संभलना शुरू किया और आगे का रास्ता खाली करते चले गए.अहमदाबाद रथयात्रा के रूट में खाड़िया विस्तार जगह पड़ती है, जहां से हाथियों के बेकाबू होने का वीडियो वायरल हुआ. डीजे की तेज आवाज से एक हाथी भड़क गया और दौड़ने लगा. उस हाथी को देखकर बाकी के दो हाथी भी बेकाबू हो गए. बताया जा रहा कि यात्रा में 5-6 हाथी बेकाबू हुए थे. इनमें से तीन हाथी खाड़िया की गलियों में दौड़ने लगे थे.

3-4 लोगों के घायल होने की सूचना

इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनमें से एक मीडियाकर्मी है. हालांकि गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. ये लोग हाथी के नजदीक ही खड़े थे और भगदड़ में गिर गए थे. अच्छी खबर यह रही कि जबतक हाथी उन लोगों तक पहुंचते, तब तक लोगों ने उन्हें बचा लिया.

काफी मशक्कत के बाद काबू में आए हाथी

जगन्नाथ यात्रा में सबसे आगे गजराज चलते हैं. उनके साथ महावत और वन विभाग की टीम भी रहती है. जैसे ही हाथी निरंकुश होने लगे, वन विभाग की टीम तुरंत एक्टिव हो गई. टीम के पास ट्रैंक्विलाइज़र के साथ अन्य हथियार भी रहते हैं. उन्होंने तुरंत हाथी पर काबू पाया. इसके चलते 15 मिनट तक रथयात्रा को रोका गया. मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया.

रथायत्रा फिर से शुरू

15 मिनट के ब्रेक के बाद, हाथियों को गलियों से निकाल कर मुख्य मार्ग पर लाया गया और उन्हें काबू करने के बाद रथयात्रा फिर से शुरू की गई.

देखें वीडियो

https://x.com/DeshGujarat/status/1938457349813113149?t=nRaNP-UD4RvzV2KPfgBrVg&s=08