---Advertisement---

अहसीन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न

On: December 22, 2024 8:39 AM
---Advertisement---

सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब येलो हाउस व फर्स्ट रनर अप रेड हाउस को मिला

जमशेदपुर: अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो ने आज स्कूल परिसर में अपना वार्षिक स्पोर्ट्स डे हर्षौल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सैयद सफदर रजी एवं प्राचार्य अल-कबीर पॉलिटेक्निक डॉ. वारिस इमाम, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल और ट्रस्टी अहसीन फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ महमूद और प्रो. एम. नज़्म अंसारी, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी, सरायकेला खरसावां के डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा एवं काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा के साथ खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और बच्चों के खेल की शपथ के साथ हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुई जिसमे फ्रॉग रेस, पिक द ब्लॉक रेस, जलेबी रेस, कराते का प्रदर्शन, सैक रेस, मिस्ड रिले रेस, 50 मीटर (बालक व बालिका) आदि का आयोजन हुआ। सर्वश्रेष्ठ हाउस- येलो हाउस और फर्स्ट रनर अप- रेड हाउस को घोषित किया गया। वही सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालक- रेयान खुर्शीद, सर्वश्रेष्ठ एथलीट बलिका- मंतशा खान रही। मुख्य अतिथि ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिकाओं, खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद और सभी कर्मचारियों ने सफल बनाने में योगदान दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

संत माईकल 10+2 स्कूल मूरी में नशीली पदार्थो के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी