---Advertisement---

Air India की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, कोलकाता में उतारे गए यात्री; सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा था विमान

On: June 17, 2025 5:10 AM
---Advertisement---

कोलकाता: एयर इंडिया (Air India) की एक और फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद मंगलवार सुबह यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान से उतारना पड़ा। एयर इंडिया की इस फ्लाइट की संख्या AI180 है, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।

जानकारी के मुताबिक, बोइंग 777-200LR (वर्ल्डलाइनर) श्रेणी का यह विमान 17 जून को रात 12:45 बजे कोलकाता पहुंचा था। इसे रात 2:00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन विमान के बाये इंजन में खराबी आ गई, जिसकी वजह से उड़ान में काफी देरी हो गई। इसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। उन्हें लंबे समय तक विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा। इसके बाद सुबह करीब 5:20 बजे कैप्टन ने घोषणा की कि सभी यात्रियों को विमान से उतरना होगा। कैप्टन ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। तकनीकी खराबी के कारण विमान का उड़ान भरना सुरक्षित नहीं था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now