रांची : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफयेर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया के नेतृत्व में नेपाल हाउस रांची में झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० इरफान अंसारी से मुलाकात की l प्रीतम भाटिया ने स्वास्थ्य मंत्री से झारखण्ड के हर वर्ग के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने की मांग की l इस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की झारखण्ड में वकीलों को बीमा का लाभ दिया जा रहा है साथ ही अन्य कई विभागों के कर्मियों को भी स्वास्थ्य बीमा के लाभ से सरकार ने अच्छादित किया है l चूँकि पत्रकार सरकार के कामकाज का आइना हैं और समाज और सरकार के बीच समन्वय स्थापित का व्यवस्था को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं l ऐसे में सरकार की भी जिम्मेदारी है की उन्हें सरकार की हर सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाये l इस मामले में विभाग गंभीर है l उन्होंने कहा की AISMJWA राज्य भर के पत्रकारों के अधिकारों के प्रति सजग और मुखर आवाज़ है l इसलिए संगठन विभाग को अपने -अपने जिले के पत्रकारों की सूचि उपलब्ध करवा दे ताकि मुख्य धारा के श्रमजीवी पत्रकारों को सरकार के स्वास्थ्य बीमा का सीधा लाभ दिया जा सके l राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया ने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया की AISMJWA बहुत जल्द झारखण्ड के सभी जिले के श्रमजीवी पत्रकारों की सूचि विभाग को उपलब्ध करवा देगी ताकि हर वर्ग के पत्रकारों को सरकार की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलवा जा सके l इसके बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री से मिलने के बाद जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह एवं महासचिव आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा की मौजूदा झारखण्ड सरकार से सभी पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलवाना संगठन की प्राथमिकता सूचि में शामिल है l जल्द ही जिले भर के सभी श्रमजीवी पत्रकारों की सूचि तैयार कर स्वास्थ्य मंत्री को उपलब्ध करवा दिया जायगा l ताकि पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा से अच्छादित करवाया जा सके l इसके साथ- साथ अन्य और भी वैसी सुविधाएँ है जिनपर राज्य के पत्रकारों का अधिकार है मगर अभी भी वो हमलोगों के लिए दूर की कौड़ी है l इस मामले को लेकर संगठन गंभीर है जल्द ही बैठक कर इस मामले पर भी विचार किया जायगा l ताकि पत्रकार हित सर्वोपरि के अपने उद्देश्य को संगठन हर हाल में पूरा कर सके l स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर शहरी जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला महासचिव आशीष गुप्ता,कोल्हान प्रभारी अजय महतो,सचिव विपिन चन्द पाण्डेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री से मिला AISMJWA का प्रतिनिधिमंडल प्रीतम भाटिया ने की पत्रकारों को बीमा देने की मांग,मंत्री ने सूची उपलब्ध करवाने को कहा










