पुरूलिया:- पश्चिम बंगाल के पुरूलिया,बाघमुंडी के अयोध्या हिल में AISMJWA का वनभोज सह पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य रूप से ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन,झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण कुमार मांझी, सरायकेला-खरसावां जिला महासचिव संतोष कुमार साहू और जिला उपाध्यक्ष विद्युत महतो सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। समारोह का मुख्य विषय संगठन को बंगाल में मजबूत बनाना,पत्रकारों की समस्याओं का समाधान और भविष्य की कार्ययोजना तय करना रहा।बंगाल में संगठन का विस्तार एवं अगला कार्यक्रम बृहत रूप से करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने को लेकर भी सहमति बनी।
वनभोज के बहाने पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा,एग्रीडेशन,बीमा,पत्रकारों के अधिकार तथा संगठन विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा की.इस अवसर पर सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया जिससे कार्यक्रम और भी गरिमामय हो गया।
वक्ताओं ने कहा कि AISMJWA हमेशा पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करता रहा है और आगे भी पत्रकारों की आवाज़ मज़बूती से उठाता रहेगा।अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की एकता और मजबूती का संकल्प लिया। मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने भी पत्रकारों को संबोधित किया एवं हमेशा पत्रकार हित में सहयोग करने की बात कही.कार्यक्रम में तापस कोईरी,बलराम हलदर,सोमनाथ राय,कृष्णेनंदु कुमार,शिवनाथ महतो,बानेश्वर महतो,विकास ठाकुर, सुधीर कुंभकार,मालखान महतो आदि उपस्थित हुए।
AISMJWA का बंगाल में वनभोज सह पत्रकार मिलन समारोह संपन्न











