ख़बर को शेयर करें।

भव्य आयोजन में जुटे पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी, संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प

बोकारो- पत्रकारिता के क्षेत्र में नए नेतृत्व के चयन और आपसी सौहार्द्र को मजबूत करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) का चुनाव और होली मिलन समारोह बोकारो में भव्य तरीके से संपन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक आयोजन में न सिर्फ पत्रकार बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एसडीओ मुकेश मछुआ,डीएसपी बी.एन. सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय, पीआरओ अमित दत्ता,प्रमंडल प्रभारी दिनेश बनर्जी,अजय महतो,प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कतरियार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नए नेतृत्व के चयन से संगठन को मिलेगी मजबूती

चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रशांत सिन्हा को अध्यक्ष और पप्पू चौहान को महासचिव के रूप में निर्वाचित किया गया। इसके अलावा, संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी अनुभवी और युवा पत्रकारों को जिम्मेदारी दी गई, जिससे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा,”पत्रकारों की आवाज़ को बुलंद करना और उनके हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता होगी। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।” महासचिव पप्पू चौहान ने भी संगठन को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने पर जोर दिया।

होली के रंग में सराबोर हुआ समारोह, भाईचारे और सौहार्द का संदेश

चुनाव प्रक्रिया के बाद होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों, अधिकारियों और अतिथियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी ने मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों को दिया सहयोग का भरोसा

कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों के कार्यों की सराहना की और कहा कि निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार स्तंभ है।एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा,”पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनकी निष्पक्षता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। प्रशासन पत्रकारों के साथ हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।”वहीं, डीएसपी बी.एन. सिंह ने कहा,”पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी। पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।”

पत्रकारिता की निष्पक्षता और भविष्य पर हुई चर्चा

इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया जगत के कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, पत्रकारों की सुरक्षा, फेक न्यूज की समस्या और निष्पक्ष पत्रकारिता बनाए रखने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में कहा,”आज पत्रकारिता कई चुनौतियों से गुजर रही है। डिजिटल युग में सही और निष्पक्ष खबर देना पत्रकारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। हमें अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा रखनी होगी।”गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा इस भव्य आयोजन में सीओ, बीडीओ और एक दर्जन से अधिक थानेदारों ने भी शिरकत की और सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय, प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कतरियार, राजेश सिंह, अजय महतो, दिनेश बनर्जी, और कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।

संगठन के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम

यह आयोजन पत्रकारों के संगठन को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भूमिका को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ। इसने पत्रकारों को एकजुट करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया समाप्ति पर सभी ने किया एकजुटता का संकल्पकार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता को बनाए रखने, संगठन को मजबूत करने और समाज में सच्चाई की अलख जगाने के संकल्प के साथ इस भव्य आयोजन को समाप्त किया।