डंडा (गढ़वा): षष्ठी तिथि को शारदीय महानवरात्रि के सुअवसर पर ग्राम पंचायत डंडा में भव्य भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डंडा ज़िला पार्षद सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने फीता काटकर किया।
जहां दुर्गा पूजा समिति डंडा के द्वारा माला व चुनरी पहना कर जोरदार स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि श्री मेटल ने सर्व प्रथम पूजा समिति डंडा तथा कार्यक्रम देखने आए सभी भाईयों, बुजुर्ग गार्जियन तथा देवी स्वरूपा माताएं बहनों को शारदीय नवरात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और कहा आपसी सौहार्दपूर्ण वातारण मे त्योहार मनाएं। किसी भी भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय समाज के संस्कार मे बसा है। आगे यह भी कहा कि नवरात्री का पर्व समाप्त होते ही झारखंड राज्य में लोकतन्त्र का महापर्व प्रारंभ होने वाला है, और आशा करते हैं कि इसमें भी आपलोग अपना निष्ठा के साथ अपने घर के बेटे को आर्शीवाद देंगे।
जिस तरह से अपलोगो ने मुझे ज़िला पार्षद का दायित्व देकर राजनिति मे लाया है उसी समय से मैं डंडा की मिट्टी का ऋणी हो गया हूं। डंडा की मिट्टी संघर्ष की उपज महेशा से रहा है। अगर इस बार माता रानी के साथ साथ आपलोगो का आर्शीवाद मिला तो मैं मातारानी दरबार से शपथ लेता हूं कि झारखंड राज्य के पटल पर विकसित पैमाने में डंडा प्रखण्ड अव्वल होगा।
मौके पर मंत्री प्रतिनिधी कामेश्वर चौधरी, ललन चौधरी, मुरारी प्रसाद गुप्ता,नंदू राम, पूजा समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव रौशन प्रसाद, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, मनोहर प्रसाद, सुचित राम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।