सीएम हेमंत सोरेन से बोकारो के नए उपायुक्त अजयनाथ झा ने की शिष्टाचार भेंट
रांची: झारखंड सरकार ने हाल ही में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य के 20 जिलों में नए उपायुक्तों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में बोकारो के नए उपायुक्त अजयनाथ झा ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने झा को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और जिले में विकास कार्यों को गति देने तथा शासन-प्रशासन की जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
- Advertisement -