---Advertisement---

चिराग पासवान से मिले आजसू प्रमुख सुदेश महतो, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

On: December 12, 2025 10:54 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

रांची: नई दिल्ली में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान से शिष्टाचार मुलाक़ात की। चिराग पासवान के कार्यालय में हुई इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी।

बैठक के दौरान झारखंड से जुड़े महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों, क्षेत्रीय विकास और केंद्र–राज्य सहयोग को मजबूत करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने झारखंड के ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे। मुलाक़ात के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सांसद चौधरी को आश्वस्त किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, किसानों को बेहतर मूल्य उपलब्ध कराने और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने के लिए मंत्रालय की ओर से विशेष योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now