---Advertisement---

गढ़वा: नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का पेच, आजसू ने की नए सिरे से ट्रिपल टेस्‍ट की मांग

On: March 7, 2025 2:08 PM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट कराकर ओबीसी को आरक्षण देते हुए निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया है। इसे लेकर आजसू पार्टी गढ़वा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि “न्यायालय के आदेश के आलोक में नगर निकाय क्षेत्रों में पिछड़ी जाति को आरक्षण देने के पूर्व ट्रिपल टेस्ट के तहत डोर टू डोर सर्वे किया जाना था जबकि गढ़वा नगर परिषद, मझिआंव नगर पंचायत, और नगर ऊंटरी नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में यह कार्य नहीं किया गया। अधिकारियों के द्वारा ऑफिस में बैठे ही ट्रिपल टेस्ट सर्वे कर पिछड़ा वर्ग आयोग को रिपोर्ट सौंप दिया गया है। ऐसे में सवालिया निशान यह है कि पिछले वर्ग के लोगों को समुचित अधिकार नहीं मिल सकेगा। इसलिए आजसू पार्टी लगातार पिछले वर्ग के अधिकार के लिए सड़क से सदन तक और न्यायालय तक लड़ते आ रही है। अतः उपायुक्त महोदय से सादर अनुरोध है की फर्जी ट्रिपल टेस्ट को रद्द कर नए सिरे से जिले के तीनों नगर परिषद क्षेत्र में ट्रिपल टेस्ट डोर टू डोर करने का कार्य करते हुए पिछले वर्ग के लोगों को समुचित अधिकार देने का काम करें इसके लिए आजसू पार्टी आपका सदा आभारी रहेगा।”

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर इश्तियाक रजा, जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, जिला प्रवक्ता विकास कुमार, श्याम चंद्रवंशी, अनुज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now