---Advertisement---

नाबालिग बेटी और आदिवासी महिला की पिटाई के मामले में आजसू नेता मुन्ना सिंह गिरफ्तार

On: September 12, 2024 4:28 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : आदिवासी महिला और उसकी बेटी की आजसू नेता मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह के द्वारा लाठी डंडों से पिटाई के मामले में एक ओर तो पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सारे पदों से मुक्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए मारपीट के आरोपों में पूर्व आजसू नेता मुन्ना सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह को कदमा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

मंगलवार देर रात को पुलिस ने मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह को गिरफ्तार किया है।पुलिस फिलहाल उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आई और उसके बाद मुन्ना सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। यह मामला तब सामने आया जब महिला की लिखित शिकायत पर मुन्ना सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला हाई प्रोफाइल बन गया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मामले को लेकर जोरदार विरोध किया और गिरफ्तारी की माँग उठाई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जमशेदपुर दौरे के दौरान मुन्ना सिंह की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

इस बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच, आजसू पार्टी ने मुन्ना सिंह की प्राथमिक सदस्यता खत्म करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now