---Advertisement---

जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार के खिलाफ आजसू ने खोला मोर्चा, हस्ताक्षर अभियान; दी चेतावनी

On: April 21, 2025 2:39 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस के रवैये के खिलाफ आजसू पार्टी ने सोमवार को पोस्टकार्ड अभियान चलाकर विरोध किया। पार्टी की जिला समिति ने स्टेशन चौक से हस्ताक्षर सह पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य सीएम हेमंत सोरेन को विरोध पत्र भेजना है।

अभियान की अगुवाई कर रहे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस अब आम नागरिकों को भी अपराधी की नजर से देखने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि किसी वाहन चालक के पास हेलमेट नहीं है या उसके दस्तावेजों में कोई मामूली खामी है तो पुलिसकर्मी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते हैं। लोगों को घंटों तक रोका जाता है और अपमानित किया जाता है, इससे आम जनता में भारी रोष है। आगे उन्होंने कहा कि जहां एक ओर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्ती दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में हत्या जैसे संगीन अपराध खुलेआम हो रहे हैं। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने हाल ही में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या का हवाला देते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही और शव घंटों जमीन पर पड़ा। यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह विरोध अभियान पूरे महीने भर शहर के विभिन्न चौकों पर चलाया जाएगा। यदि इसके बावजूद यातायात पुलिस के रवैये में सुधार नहीं हुआ तो आजसू पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम में आजसू के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ललन झा, चंद्रेश्वर पांडेय, आनंदी ओझा, अरूप मलिक, सगीता कुमारी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी, संजय करुआ सहित अन्य शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला “सपनों का कैनवास” हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई,करनडीह गैरेज में लगाई आग,तीन कारें खाक

सशक्तिकरण को लेकर जिला कांग्रेस की कदमा सोनारी प्रखंड में बैठक,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बना गुप्ता थे मौजूद

जुगसलाई गौरी शंकर रोड काली स्थान रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बांटा कंबल

शहर में गिरती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपाईयों ने खोला मोर्चा, एसएसपी ऑफिस के समक्ष जोरदार आक्रोश प्रदर्शन