---Advertisement---

आजसू पार्टी के युवा नेता डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

On: May 18, 2025 12:29 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की राजनीति में आज एक अहम हलचल देखने को मिली जब आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य सह युवा आजसू प्रभारी, गोड्डा जिला डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गोड्डा ज़िले से आने वाले डॉ. मंडल ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने निर्णय की जानकारी दी। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे आजसू पार्टी की राष्ट्रहित वाली कार्यशैली से प्रभावित होकर वर्षों तक सक्रिय रूप से जुड़े रहे। वे निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।

डॉ. मंडल ने पत्र में स्पष्ट किया कि “मेरे लिए गोड्डा कोनई क्षेत्र में कार्यरत आजसू पार्टी के साथ जुड़कर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान देना गौरव की बात रही। लेकिन अब समय आ गया है कि मैं अपने निर्णय को स्पष्ट रूप से सार्वजनिक करूं।”

वे अपने पत्र में पार्टी की भविष्य की सफलता की कामना करते हुए यह भी लिखते हैं कि “मैं पार्टी की उत्तरोत्तर प्रगति और जनकल्याण नीतियों का सम्मान करता हूं। विश्वास है कि आपका नेतृत्व पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।”

डॉ. निर्मल कुमार मंडल आजसू पार्टी के युवा संगठन से जुड़े एक सक्रिय नेता रहे हैं और गोड्डा ज़िले में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। उनके इस्तीफे को पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now