गढ़वा: आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल, गढ़वा जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी के नेतृत्व में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू के कुलपति को श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मांग पत्र सौंपा गया।
जिसमें महाविद्यालय में हो रही विभिन्न तरह की समस्याओं, जैसे महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था अति शीघ्र किया जाए। महाविद्यालय के सभी कमरों में बिजली एवं पंखा और उसमें लाइट की व्यवस्था किया जाए। स्नातक में सत्र 2024 से 2028 के नामांकन हेतु पुनः पोर्टल यात्रा शीघ्र खोला जाए, जिससे बचे हुए विद्यार्थियों का नामांकन हो सके। बहुत दिनों से लंबित पड़े छात्र संघ चुनाव को यथाशीघ्रकराया जाए एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को ठीक-ठाक किया जाए।
जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने कहा कि महाविद्यालय में अनियमितता का अंबार है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय में सभी कमरों में लाइट एवं पंखों का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे में पठन-पाठन करना काफी मुश्किल है।
मांग पत्र सौंपने वालों में उपस्थित नरेंद्र कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष छात्र संघ एवं जयनंद कुमार रवि जिला महासचिव मृत्युंजय चंद्रवंशी छात्र नेता एवं संतु सिंह उपस्थित थे।