---Advertisement---

अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने छापेमारी के बाद की कार्रवाई

On: June 25, 2025 2:15 PM
---Advertisement---

Bikram Singh Majithia Arrested: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार (25 जून) को गिरफ्तार किया। इससे पहले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद उन्हें अमृतसर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जैसे ही मजीठिया के घर रेड की खबर सोशल मीडिया पर फैली, बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भगवंत मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस रेड को AAP सरकार की तानाशाही करार दिया।

इस दौरान मजीठिया के घर से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। विजिलेंस टीम ने मजीठिया के घर से जिन चीजों को जब्त किया, उनमें 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 निजी डायरियां और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें शामिल हैं।

गौरतलब है कि मजीठिया पहले भी नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत जांच के घेरे में आ चुके हैं। दिसंबर 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मार्च 2025 में SIT ने दावा किया था कि मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी फर्मों में संदिग्ध विदेशी वित्तीय लेन-देन का पता चला है। माना जा रहा है कि विजिलेंस की ताजा कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now