---Advertisement---

अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, कन्नौज से रहेंगे सांसद

On: June 12, 2024 12:10 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद ये तय माना जा रहा था कि वो विधानसभा से इस्तीफा देंगे. इसके बाद वो केंद्र की राजनीति करेंगे. बुधवार को करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब ये तय हो गया है कि वो केंद्र की राजनीति करेंगे.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी खाली

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद बाद नेता प्रतिपक्ष का पद भी खाली हो गया है. समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव, राम अचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए चल रहा है. समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में 37 सीटें जीती हैं. इसी के साथ सपा संसद में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

2022 में करहल विधानसभा से हासिल की थी जीत

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजनीतिक सफर की शुरुआत कन्नौज से सन् 2000 में हुई थी. उन्होंने कन्नौज में लोकसभा का उपचुनाव जीता था. इसके बाद 2009 में उन्होंने फिर कन्नौज से चुनाव लड़ा और सांसद बने. 2012 में यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गए गए और 2017 तक उनका कार्यकाल चला. इसके बाद उन्होंने 2019 में आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया था. 2022 में उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा देकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.

योध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर से दिया इस्तीफा

अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मिल्कीपुर विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वो मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से विधायक थे. अवेधश प्रसाद नौ बार विधायक रह चुके हैं.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: टेकऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट; पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

कानपुर: 13 और 8 साल के लड़कों ने किया 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, चॉकलेट का लालच देकर ले गए थे साथ

शोहदे ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया, खुद स्कूटी चलाकर पहुंची डॉक्टर के पास; इलाज के दौरान मौत

महिला ने नवजात को फ्रीजर में डाला, बाल-बाल बची जान; जांच में सामने आई हैरान करने वाली वजह

चारपाई पर सो रहे ढाई महीने के बच्चे को उठा ले गया बंदर; पानी से भरे ड्रम में फेंका; मौत

लखनऊ में धर्मांतरण कांड: पत्नी और बेटे को मुस्लिम बनाया, पति ने पुलिस पर लगाया संगीन आरोप